सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमआसपास-प्रदेशरायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के निवास स्थल पर ईडी का छापा

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के निवास स्थल पर ईडी का छापा

और कई बड़े अधिकारी हैं ED के दायरे में

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर पर ED का छापा पड़ा है।आज सुबह 5 बजे से। ED की टीम में दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल हैं। बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर पहुँची है ED की टीम। रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है।

राजस्व मंत्री से पंगा महंगा पड़ा कलेक्टर को

वहीं दूसरी तरफ दुर्ग में सौम्या चौरसिया। रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास स्थल। महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी छापा। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के पति हैं जेपी मौर्या। राजनीति के जानकार सूत्रों की माने तो राजस्व मंत्री से पंगा लेना कलेक्टर रानू साहू को काफी महंगा पड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments