कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश तेजी से वायरल हो रहा है। इस आदेश में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिन पर आयोजित रन फॉर कोरबा कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज के हस्ताक्षर से 27 फरवरी 2023 को जारी आदेश में कुल 14 प्रधान पाठक, व्याख्याता और व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है कि भारतीय युवा कांग्रेस कोरबा शहर का दिनांक 27 फरवरी 2023 के पत्र के अनुसार 01 मार्च 2023 को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल का जन्मदिन है।

युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री के जन्मदिन पर दिनांक 01 मार्च 2023 को ओपन थिएटर घंटाघर में प्रातः 6:00 बजे से हाफ मैराथन नशा मुक्त कोरबा का आयोजन रखा गया है। जिसके सफल कार्य संपादन के लिए निम्नलिखित व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कोरबा के समक्ष दिनांक 01 मार्च को प्रातः 5:30 बजे निर्धारित स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। हालांकि इस आदेश को लेकर विभागीय अधिकारी और शिक्षक किसी भी तरह की बातचीत से बच रहे हैं। लेकिन नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने आदेश प्राप्त होने की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि युवक कांग्रेस कोरबा शहर की ओर से राजस्व मंत्री के जन्मदिन पर बुधवार 01 मार्च को ओपन थिएटर घंटाघर से रन फॉर कोरबा का आयोजन किया गया। सुबह 6:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवकों एवं छात्र-छात्राओं को इकट्ठा किया गया। इस आयोजन का कोरबा में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया गया।
Recent Comments