back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेश22 दिसम्बर को होगी स्कूली बसों का होगा फिटनेस परीक्षण

22 दिसम्बर को होगी स्कूली बसों का होगा फिटनेस परीक्षण

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में चालक, परिचालक को वाहन एवं दस्तावेज के साथ होना होगा उपस्थित
निर्धारित तिथि में निरीक्षण हेतु वाहन प्रस्तुत न करने पर वाहनों को अनफिट मानकर होगी एकपक्षीय कार्यवाही

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। जिला परिवहन अधिकारी, रायगढ़ ने बताया कि 22 दिसम्बर को जिले के सभी स्कूली बसों की फिटनेस जांच की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा सभी प्राचार्य/स्कूल प्रबंधन को सूचित किया है कि रायगढ़ के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त स्कूल बसों के चालक, परिचालक को वाहन के साथ समस्त वैध दस्तावेज सहित 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में फिटनेस जांच के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि में निरीक्षण हेतु वाहन प्रस्तुत न करने की दशा में वाहनों को अनफिट मानते हुए प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
          इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त, छ.ग. रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्कूल बसों में सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन हेतु स्कूल बसों के चालकों एवं परिचालकों का दो दिवसीय रिप्रेशर कोर्स आई डी.टी.आर. तेंदुआ-2, अटल नगर, नवा रायपुर छ.ग. में कराया जाना है। जिसके लिए 27 एवं 28 दिसम्बर 2024 की अवधि नियत की गई है। इस संबंध में भी स्कूलों को सूचित किया गया है कि वहां कार्यरत समस्त चालकों एवं परिचालकों की सूची मोबाईल नम्बर सहित निरीक्षण दिनांक को उपलब्ध कराते हुए उन्हें आई.डी.टी.आर. तेंदुआ-2, अटल नगर, नवा रायपुर छ.ग. में निर्धारित अवधि दिनांक 27 से 28 दिसम्बर को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments