गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमआसपास-प्रदेशडॉ सोमनाथ यादव ने ली स्काउट्स गाइड्स की समीक्षा बैठक

डॉ सोमनाथ यादव ने ली स्काउट्स गाइड्स की समीक्षा बैठक

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)10 सितंबर को राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ ने जिला रायगढ़ के समस्त स्काउटर्स एवं गाइडर्स की समीक्षा बैठक नटवर स्कूल रायगढ़ में ली जिसमे जिले के लगभग 173 स्काउटर्स एवं गाइडर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मे डॉ सोमनाथ का शाउमावि कछार के रोवर रेंजर कलर पार्टी के द्वारा गाड आफ आनर्स से किया गया जिसमे सेंट टेरेसा स्कूल के बैंड ने उनका मन मोह लिया पश्चात पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया । जैसे ही हाल में उनका आगमन हुआ जनरल सैल्यूट एवं स्काउट प्रार्थना के साथ बैठक आरंभ किया गया जिला शिक्षाधिकारी डॉ के वी राव के टीएल बैठक में उपस्थिती के कारण उनका प्रतिनिधित्व टी एक्का सहायक संचालक ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया गया डा सोमनाथ का पौधे एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत एक्का मैम द्वारा किया गया। चित्रसेन पटेल द्वारा जिले का बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिले के सचिव विकास कुमार तिवारी द्वारा डा सोमनाथ यादव का जीवन परिचय को जिले के समक्ष रखा गया। डा यादव एक लेखक एक पत्रकार बिलासा कला मंच के संस्थापक आरपा नदी बचाओ अभियान के प्रेरणा है । इन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला पर 18 पुस्तकें लिखी हैं इन्हें एशिया पेसिफिक अवार्ड कल गुरु सम्मान सहित साधना सम्मान आदि से विभूषित जा चुका है। ये पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा ये भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर रहे हैं। ये राज्य के उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे हैं। डा यादव स्वयं एक हिमालय वूड बैज स्काउटर और राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट हैं।

जिले के समस्त गतिविधियों का जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) जितेंद्र कुमार डनसेना द्वारा विस्तार पूर्वक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिले के समस्त विकासखंडों के सचिव कालूराम गुप्ता (लैलूंगा) राजकिशोर स्वर्णकार (पुसौर) लक्ष्मी किरण महंत (घरघोड़ा) श्रीमती होलिका रतिया (तमनार) हेमदास बैरागी (रायगढ़) द्वारा स्मृति चिन्ह से डा यादव को सम्मानित किया गया उनके साथ आए समाज के सभी पदाधिकारियों का पुष्प से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में जिला संगठन आयुक्त (गाइड) अनामिका सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) के के बारीक जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरोजिनी यादव सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रामाधार चौधरी ने भी उन्हें स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सोमनाथ यादव ने स्काउटिंग को कैसे आगे बढ़ाना है हमें क्या-क्या कार्य करना है तन और मन से सेवा देने पर विशेष आग्रह किया। इन्होंने जिले के समस्त अशासकीय स्कूलों को भी स्काउटिंग के धारा से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
कार्यक्रम के अंत में पटेल ने आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम में आर्य विद्यासागर के प्राचार्य अनिल यादव अभिनव विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षय सतपथी एवं जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी आर जाटवर ,दिनेश पटेल, देवांगन श्रीमती मोनिका गुप्ता की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार तिवारी द्वारा किया गया राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments