न्याय एवं समतामूलक समाज निर्माण में डॉ.भीमराव अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण – महापौर जीवर्धन चौहान
अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का होगा शुभारंभ
कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य मंत्री वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। इसी क्रम में रायगढ़ कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जिला स्तरीय सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर नगर निगम जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, समस्त जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
महापौर जीवर्धन चौहान ने अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने संघर्षपूर्ण जीवन जीने के साथ ही संविधान व न्याय एवं समतामूलक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण में विशेष योगदान दिया है। उनके विचारों को हम सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने समरसता दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। जिससे वे जीवन में आगे बढ़ेंगे, साथ ही समाज को मुख्य धारा में जोडऩे का कार्य भी करेंगे, जिससे समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षकों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश दिला कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का होगा शुभारंभ
पंचायत राज दिवस के अवसर पर आगामी 24 अप्रैल को राज्य के 1460 चयनित ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए आज जिले के भी सीएससी के वीएलई के मध्य अनुबंध कराया गया। अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा विभिन्न योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होने वाले राशि का ग्राम पंचायत स्तर पर ही नगद आहरण करने की सुविधा उपलब्ध कराना है।
गांवों के विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान, जिला प्रशासन करेगा सहयोग
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने ग्राम सरपंच को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों के विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान होता है। आपके सहयोग से ही गांवों में कुपोषण, टीबी मुक्त, स्वास्थ्य जागरूकता सहित अन्य गतिविधियों का सफलता पूर्वक संचालन होता है। गांव के विकास में आपके कार्यों के लिए जिला प्रशासन आपका सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि जिले में भू-जल स्तर सुधार हेतु जल संरक्षण पर वृहद स्तर पर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार आगामी दिनों में महाभियान चलाकर सर्वे का कार्य कर नये हितग्राहियों को सर्वे सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के तहत 01 लाख 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। आपके संज्ञान में जो आवेदन है, जिसका जिला स्तर पर समाधान हो सकता है उसमें अवश्य सहयोग करें।
Recent Comments