रॉबर्टसन,चपले,बड़े डूमरपाली में मां काली की प्रतिमा स्थापित, आज 01 नवम्बर से 03 दिवसीय विशाल मेले का शुभारंभ
खरसिया (पब्लिक फोरम)। प्रकाश का महापर्व दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर गुरूवार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। खरसिया शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में लोगों ने दीपावली पर अपने घरों में दिये जलाए तथा मां लक्ष्मी एवं गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी तथा घर-घर जाकर मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर बच्चे खुब पटाखे छोड़ते नजर आए, वहीं महिलाएं दीप जलाती नजर आईं। दीपावली पर्व को लेकर घरों की साफ-सफाई रंगाई आदि का कार्य पर्व से पहले किया गया था। दीपावली पर्व के दिन घरों की सजावट बिजली, फूलों आदि से की गई थी।
दीपावली के शुभ अवसर पर गुरूवार की शाम से देर रात तक जहां लक्ष्मी-गणेश की विधिवत् पूजा-अर्चना होती रही, वहीं दीपावली की मध्य रात्रि को खरसिया के रॉबर्टसन, चपले, बड़े डूमरपाली में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव व उत्साहपूर्वक से पूजा-अर्चना शुरू की गई। मां की दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। आज 01 नवम्बर से 03 दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है, जो 03 नवम्बर तक चलेगी। वहीं 04 नवम्बर को मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बता दें की गुरूवार को रॉबर्टसन, चपले, बड़े डूमरपाली में तीन दिनों तक मां काली की पूजा-अर्चना के अलावा भव्य मेला एवं जसगीत, नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ आज 01 नवम्बर से हो गया है, जो 03 नवम्बर तक चलेगी। वहीं 04 नवम्बर को मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले काली पूजा मेले को लेकर पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मेला में सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही खरसिया पुलिस द्वारा सहायता केन्द्र भी लगाया गया है।
Recent Comments