back to top
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमआसपास-प्रदेशभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की संभागीय बैठक चांपा में संपन्न

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की संभागीय बैठक चांपा में संपन्न

जांजगीर-चांपा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिलासपुर संभाग की बैठक आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को चांपा पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें राज्य सहायक सचिव एसएन कमलेश ने सारी बातों को विस्तार से बताया और यह भी तय हुआ कि पूरे छत्तीसगढ़ में 30 सीटों से ज्यादा पर पार्टी लड़ेगी जिसमें कोरबा जिले के चारों विधानसभा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ेगी इस बैठक में कोरबा जिले से जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, सह सचिव अनूप सिंह जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे, जिला परिषद सदस्य क्लेश राम चौहान, उपस्थित हुए कामरेड वर्मा ने कहा कि हम जनता के बीच में जाएंगे और जनता से अपील करेंगे कि मुझे वोट दो और तन मन धन से सहयोग करें क्योंकि कम्युनिस्ट पार्टी मजदूरों किसानों की पार्टी है।

आज हर एक वर्ग शिक्षा चिकित्सा के निजी करण की वजह से परेशान है। और संयुक्त किसान सभा के होने वाले सम्मेलन 03 सितंबर 2023 रायपुर में क्लेश राम चौहान के नेतृत्व में 05 साथी जिला कोरबा से जाएंगे इस बैठक में
भाकपा राज्य सहायक सचिव एसएन कमलेश, डॉ सोम गोस्वामी, एचडी महंत, मुकेश बोहरा, सीपी लावण्या, अनिल शर्मा, कोरबा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, कोरबा जिला सह सचिव अनूप कुमार सिंह, केराराम मन्नेवार, राममूर्ति दुबे, क्लेश राम चौहान, मनोहर कहरा, विक्रांत शर्मा, पवन शर्मा, उदय राम टंडन, लक्ष्मण टंडन, सुकलाल गढ़वाल, मोतीलाल देवांगन, राजकुमार कौशिक, राम रतन कौसीक, संकट रामरतन कौशिक, बिहारीलाल कर्ज, दरस राम कैश्यप उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments