back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में जिला पंचायत चुनाव 2025: तृतीय चरण के विजयी प्रत्याशियों की...

कोरबा में जिला पंचायत चुनाव 2025: तृतीय चरण के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा, प्रमाण पत्र वितरित

कोरबा (पब्लिक फोरम)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कोरबा जिले में तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में जनपद पंचायत कटघोरा से 2 और जनपद पंचायत पाली से 3 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए ग्रामीण मतदाताओं ने बैलेट पेपर के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया। विजयी प्रत्याशियों को श्री नाग ने विधिवत निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे।

विजयी प्रत्याशियों के नाम और क्षेत्र
घोषित परिणामों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्याशी विजयी रहे: 
– निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5: श्रीमती सुषमा रवि रजक 
– निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6: श्री विनोद कुमार यादव 
– निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7: श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल 
– निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8: श्रीमती माया रूपेश कंवर 
– निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9: श्री कौशल नेटी 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर  अनुपम तिवारी, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह चुनाव परिणाम कोरबा जिले में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। तृतीय चरण के मतदान और परिणाम घोषणा के साथ ही जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments