कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र की सत्ता में काबिज मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से पूरे देश में दिनों दिन बढ़ती महंगाई और खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी बेरोजगारी से देश का युवा वर्ग आज भुखमरी के कगार पर आज जा पहुंचा है।
केंद्र के इन तमाम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में आज जन जागरूकता अभियान के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिला कोरबा में भी दोपहर 12:00 बजे इतवारी बाजार तथा सदर शाम 4:00 बजे दर्जी बाजार में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं पर कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर तथा दर्री ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने ब्लॉक कांग्रेस, कमेटी महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी पार्षद गण, पूर्व पार्षद गण, समस्त एल्डरमैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, राजीव कांग्रेस, मछुआरा कांग्रेस, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, कौमी एकता प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग, आदिम जाति एवं जनजाति विभाग, आदिवासी कांग्रेस, युवा इंटक सहित कांग्रेस के समस्त संगठनों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को समय पर उपस्थित होने अपील किया है।
Recent Comments