back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशजिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षणविद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, अध्यापन...

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, अध्यापन व्यवस्था व समय पर शिक्षकों को उपस्थित होने के दिए निर्देश

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला एवं सहायक संचालक शिक्षा के.के.स्वर्णकार के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह विकासखण्ड पुसौर, शासकीय माध्यमिक शाला एकताल विकास खण्ड पुसौर एवं शासकीय प्राथमिक शाला झारापारा (एकताल)विकासखण्ड पुसौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय शाला बोईरडीह एवं माध्यमिक शाला एकताल में शिक्षक दैनंदिनी पूर्ण न होना पाया गया जिसके लिए निर्देशित किया गया कि विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, नियमित अध्यापन व्यवस्था व समय पर शिक्षकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया जिससे कि विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालन हो सके।

शासकीय प्राथमिक शाला झारापारा (एकताल)समय से पूर्व बंद पाया गया इस हेतु विद्यालय के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। जिले के समस्त विद्यालय के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय समय पर खुले एवं समय पर बंद हो साथ ही सभी शिक्षकों को अपनी-अपनी शिक्षक दैनंदिनी तैयार कर निर्धारित अवधि में कोर्स पूर्ण करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments