back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशनेशनल लोक अदालत में जिला उपभोक्ता आयोग ने सुलझाए 7 प्रकरण:  18,068...

नेशनल लोक अदालत में जिला उपभोक्ता आयोग ने सुलझाए 7 प्रकरण:  18,068 रूपये की राशि दिलाई

कोरबा (पब्लिक फोरम)। माननीय राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के निर्देशानुसार, जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा ने 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। 
जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रंजना दत्ता और सदस्य श्रीमती ममता दास ने लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई की। इस दौरान आयोग ने कुल 7 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया। सभी मामलों का समाधान पक्षकारों की आपसी सहमति से किया गया, जिसके अंतर्गत 18,068 रुपए की अवार्ड राशि प्रदान की गई। 

लोक अदालत में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, मध्यस्थकर्ता श्री राम श्रीवास, और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता जैसे रोहित जायसवाल, गणेश पांडे, संजय जायसवाल, सुधीर निगम, श्याम सुंदर अग्रवाल, भूपेंद्र दीप, वीरेंद्र प्रशांत, विशाल यादव, विनय सिंह राठौर, पंकज शर्मा, संजय पोहरे, विवेक यादव, प्रियंका अग्रवाल और दिनेश अग्रवाल की उपस्थिति रही। 

इसके अतिरिक्त, जिला उपभोक्ता आयोग के नाजिर रामनारायण पटेल, स्टेनो मनीराम श्रीवास, वाहन चालक राजेश्वर इंग्ले, और भृत्य दुर्गा चौबे ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई। 
इस आयोजन ने पक्षकारों को त्वरित और प्रभावी न्याय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे लोक अदालत की उपयोगिता और जनविश्वास को बल मिला। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments