back to top
मंगलवार, जुलाई 1, 2025
होमआसपास-प्रदेशजिला अधिवक्ता संघ द्वारा शीतकालीन खेल महोत्सव का आयोजन

जिला अधिवक्ता संघ द्वारा शीतकालीन खेल महोत्सव का आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा शीतकालीन खेल महोत्सव में अधिवक्ता प्रीमियर लीग मैच आयोजित एसईसीएल मैदान में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश डी एल कटकवार, संजीव कुमार झा कलेक्टर कोरबा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बी राम, संजय जायसवाल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोरबा रहे। सभी अधिवक्ता संघ ने भागीदारी कि जिसमें पाली कटघोरा संघ ने भी शिरकत की।

फाइनल मैच अधिवक्ता संघ के सचिव की टीम व यूथ 11 की टीम जिसे प्रायोजित, अधिवक्ता संतुसाहू, अधिवक्ता ममता दास, वरिष्ठ अधिवक्ता बदरीनाथ मोदी, संतोष मोदी, अमृतकरेकेटा, व सहयोगी राजेशवरी रही। जिसे यूथ 11 की टीम ने सचिव 11 को पराजित कर विजय प्राप्त किया। उक्त मैच में विजयी टीम को अधिवक्ता नववर्ष मिलन समारोह में पुरस्कार दिया गया।

यूथ 11 के खिलाड़ी, खेमलाल किशोर, मिथलेश देवागन, कप्तान कमलेश, कृष्णकातं, करम प्रजापति, हरिशंकर श्रीवास, क्रांति श्रीवास, अखिलेश साहु, सागर साहु, प्रशांत मनेनवार ने शानदार प्रदर्शन किया। नववर्ष मिलन व पुरस्कार वितरण समारोह में यूथ युथ 11 की टीम के सदस्यों व महिला अधिवक्ता द्वारा छत्तीसगढ़ परिधान में रैम्प वाक की प्रस्तुति दी गई। जो कि पूरे आयोजन मे मनमोहक एवं आकर्षक रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments