कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा किए गए अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नागपुर मंडल के मंत्री श्री दिनेश यादव ने ‘महतारी वंदन योजना’ के नाम पर एक महिला को धोखा देकर उससे बलात्कार किया।
अपने दौरे के दौरान इस घटना से अवगत होने पर सांसद महोदया ने कहा, “क्या यही भाजपा का चरित्र है? एक तरफ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ‘मोदी की गारंटी’ का लालच देकर महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं को परेशान कर रही है। दूसरी ओर, एक निरीह महिला को योजना की राशि का झांसा देकर उसके साथ यह घिनौना अपराध किया गया।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा नेता इस घटना से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे अपराधी नेताओं और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरों के चरित्र पर उंगली उठाने वाली भाजपा को अपने नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए।”
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
महिला के साथ घिनौना कृत्य, भाजपा नेता पर गंभीर आरोप: सांसद ज्योत्सना महंत ने की F.I.R. दर्ज कर, कार्रवाई की मांग
RELATED ARTICLES
Recent Comments