सोमवार, अक्टूबर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशरोजगार और आवास की मांग को लेकर दिव्यांगजन संघ हुआ मुखर: मुख्यमंत्री...

रोजगार और आवास की मांग को लेकर दिव्यांगजन संघ हुआ मुखर: मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन संपन्न

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन रविवार को सीटू कार्यालय कोरबा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिव्यांगजन समुदाय से जुड़े रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और आवास संबंधी मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। सम्मेलन में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजन अपनी प्रमुख मांगों को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सीटू के राज्य उप महासचिव वी. एम. मनोहर उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नालाल बांधे ने की। इस अवसर पर सीटू के राज्य अध्यक्ष एस. एन. बैनर्जी भी विशेष रूप से मौजूद थे।

अध्यक्ष पन्नालाल बांधे ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि खदानों में कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर दिव्यांग बने श्रमिकों को उसी खदान में उपयुक्त कार्य दिया जाए, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। बांधे ने आगे कहा कि दिव्यांगजन आर्थिक रूप से अत्यंत कठिनाइयों का सामना करते हैं, और शासन की अधिकांश योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता।

इसलिए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाना चाहिए। संघ के महासचिव संतोष बंजारे ने महासचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं का विवरण दिया गया। प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

सम्मेलन के अंत में संघ के सचिव प्रदीप चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि राज्य के दिव्यांगजन अपनी समस्याओं और मांगों के समाधान हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। कार्यक्रम में अमित गुप्ता, सुखेंदु घोष, राजेश नागराज, धनंजय चंद्रा, रामाधार चंद्रा और जी. डी. महंत सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments