बुधवार, जनवरी 21, 2026
होमआसपास-प्रदेशडाकघरों में डिजिटल माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रारंभ

डाकघरों में डिजिटल माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रारंभ


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। डाक विभाग डिजिटल क्रांति की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में अब डाकघरों में क्यूआर कोड स्कैन एवं कार्ड स्वाइप (स्कैन एंड पे) मशीन के माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। यह नई सुविधा रायगढ़ संभाग के सभी विभागीय डाकघरों में लागू हो चुकी है, जिससे ग्राहकों को अब नकद भुगतान से राहत मिलेगी।
स्पीड पोस्ट, पार्सल सहित अन्य सेवाओं के लिए उपलब्ध होगी सुविधा
        डाकघरों में शुरू की गई इस डिजिटल भुगतान सुविधा के तहत वर्तमान में स्पीड पोस्ट, पार्सल एवं अन्य डाक सेवाओं के लिए शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। ग्राहक अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर, अथवा डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर आसानी से भुगतान कर सकेंगे। डाक विभाग का उद्देश्य अपने ग्राहकों को तकनीक आधारित, सरल एवं सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराना है। विभाग भविष्य में भी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments