खरसिया(पब्लिक फोरम)| पंचायत चुनाव 2025 के तहत ग्राम पंचायत ढिमानी में नवनिर्वाचित सरपंच घनश्याम सिदार और समस्त पंचगण का ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गुलाल लगाकर अभिनंदन करने के पश्चात, समस्त जनप्रतिनिधियों ने गांव के समक्ष शपथ ग्रहण किया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण विजय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश डनसेना,पंचायत सचिव योगेश चौहान, और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के इस महत्वपूर्ण पल का साक्षी बनकर जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।
गांव के विकास का लिया संकल्प
शपथ ग्रहण के दौरान सरपंच घनश्याम सिदार ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे लगाए और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा—
“गांव म लइका ले लेके सियान तक, हर एक वर्ग के भलाई ब बुता करबो, अऊ हम सब मिल करके काम करबो।”
उन्होंने “राइट टू एजुकेशन” के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने का सुझाव दिया और शपथ ग्रहण के बाद शासकीय विद्यालय ढिमानी में जाकर कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारियों को लेकर शिक्षकों से चर्चा की। इस दौरान समस्त पंचगण भी उनके साथ उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों की भागीदारी पर दिया गया जोर
मुख्यातिथि प्रवीण विजय जायसवाल ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि—
“गांव के विकास की जिम्मेदारी केवल सरपंच और पंचगण की नहीं, बल्कि हर ग्रामवासी की है। अगर हम सब एकता से कार्य करें, तो हमारा गांव निश्चित ही प्रगति करेगा।”
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश डनसेना ने भी इस अवसर पर सरपंच एवं पंचगण को शुभकामनाएं देते हुए, “विकसित गांव” की उनकी संकल्पना की सराहना की।
नवनिर्वाचित पंचगण:
घनश्याम सिदार के साथ डमरूधर जायसवाल, रोशनी जायसवाल, श्वेता सिदार, रोहिणी लैन कुमार, नागेश्वरी पटेल, नूतन कुमार जायसवाल, साहेतरीन बाई, महिमा बाई, राधा बाई सिदार, तिहारिन सिदार, लक्ष्मीन बाई सिदार, अश्वनी कुमार सिदार, कमलेश साहू और महादेव गोंड ने भी शपथ ग्रहण कर अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा व्यक्त की।
ग्राम पंचायत ढिमानी लोधिया में संपन्न यह समारोह, गांव को विकसित ग्राम बनाने की ओर एक सशक्त कदम साबित होगा।
Recent Comments