back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशउप मुख्यमंत्री और वाणिज्य मंत्री आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 11...

उप मुख्यमंत्री और वाणिज्य मंत्री आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 11 मार्च को करेंगे रवाना

बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होगी ट्रेन

श्रीरामलला दर्शन योजना में कोरबा जिले से 146 यात्री होंगे शामिल

कोरबा। श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही विशेष ट्रेन को 11 मार्च को प्रातः 11 बजे बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा। इसमें कोरबा के भी 146 यात्री शामिल होंगे।

गौरतलब है कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में एक बार में छत्तीसगढ़ के करीब 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा सकेंगे। इस विशेष ट्रेन का संचालन 5 मार्च से प्रारम्भ किया गया है। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बड़ी तेजी से मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिलेगी। जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments