भिलाई (पब्लिक फोरम)। वामपंथी संगठनों भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) लिबरेशन, वामपंथी ट्रेड यूनियनों, छात्र संगठनों, महिला संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से मणिपुर में हो रही हिंसा एवं महिलाओं के साथ हुए बर्बर घटना के विरोध में कल 25 जुलाई 2023 को शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सेल परिवार चौक, सेक्टर 6, भिलाई मे प्रदर्शन किया जाएगा ।
तमाम जनवादी, प्रगतिशील, सामाजिक संगठनों तथा श्रमिक संगठनों से अपील है कि इस शर्मनाक घटना के खिलाफ प्रदर्शन में सपरिवार भाग लेकर विरोध दर्ज करें।
भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) के प्रदेश पदाधिकारी विनोद कुमार सोनी, डीएवीएस रेडी व बृजेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील जारी करते हुए कहा है कि बारिश होने के बाद भी प्रदर्शन कार्यक्रम होगा अतः रेनकोट अथवा छाता के साथ प्रदर्शन कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराने आग्रह किया है।
Recent Comments