शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालको नगर की जन समस्याओं के समाधान की मांग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी...

बालको नगर की जन समस्याओं के समाधान की मांग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला कोरबा ने बालको नगर की जन समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील की।
ज्ञापन में बताया गया कि बालको नगर के नागरिक लंबे समय से मूलभूत समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सीपीआई ने बार-बार इन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाया है, लेकिन समस्याएं अब तक अनसुलझी हैं।

16 फरवरी 2024: बालको क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की थी।
5 सितंबर 2024: परसाभाटा चौक में एक दिवसीय धरना देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया था।
21 नवंबर 2024: अब, पुनः ज्ञापन देकर बालको के निवासियों की समस्याओं को समाधान की मांग की गई है।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख समस्याएं
ज्ञापन में निम्नलिखित समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई।

1. सड़क निर्माण: बालको रिंग रोड से मेजर ध्यानचंद चौक तक गुणवत्ता पूर्वक सड़क का निर्माण किया जाए।
2. नो एंट्री का प्रावधान: बालको संयंत्र में ड्यूटी के दौरान भारी वाहनों पर ‘नो एंट्री’ लागू की जाए।
3. साप्ताहिक बाजार का पुनर्निर्माण: परसाभाटा के साप्ताहिक बाजार में गुमटियों का जीर्णोद्धार किया जाए।
4. नालियों की मरम्मत: बालको के विभिन्न वार्डों में नालियों की सफाई और मरम्मत की जाए।
5. ट्रांसफार्मर सुरक्षा: वार्डों में ट्रांसफार्मरों के पैनल पर दरवाजे लगाए जाएं।
6. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत: परसाभाटा चौक और अन्य वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत सुधारा जाए।

ज्ञापन देते समय पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे, विजयलक्ष्मी चौहान, मुद्रिका तांती, जय किरण, और अमरेश उपस्थित रहे। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो नागरिकों की समस्याएं और गहरा सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments