back to top
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमआसपास-प्रदेशD.A. की घोषणा नहीं होने पर कर्मचारियों व पेंशनरों में घोर निराशा

D.A. की घोषणा नहीं होने पर कर्मचारियों व पेंशनरों में घोर निराशा

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा इंद्रावती भवन में कर्मचारियो के मंच पर जाकर डी.ए की घोषणा नही करने पर प्रदेश के साढ़े तीन लाख कर्मचारी एवं एक लाख पेंशनर निराश हुए है।

महँगाई भत्ता के लिये दिए गए आश्वासन पर महँगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के कर्मचारी नेताओ ने कहा कि जब पंचायती राज सम्मेलन में सरपंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के मानदेय में वृद्धि की गई तथा विगत दिनों नगरीय निकाय के पार्षद से लेकर महापौर तक के मानदेय एवं पार्षद निधि को बढ़ाया गया उसमें कोई वित्तीय भार नही आया और न ही अधिकारियों से चर्चा की गई।

जब कर्मचारियो को देने की बारी आती है तो अधिकारियों से चर्चा एवं वित्तीय भार का हवाला दिया जाता है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला, महामंत्री ओ पी शर्मा, रोहित तिवारी, महेंद्र सिंह, कमलेश राजपूत एवं प्रान्तीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि लंबित सत्रह प्रतिशत महंगाई भत्ता के लिये आगामी 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments