रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में 08 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलेक्टोरेट कार्यालय से प्रात: 8 बजे अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय और जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु सायकल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रैली जिला कलेक्टोरेट से प्रारंभ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (गाँधी प्रतिमा) के पास समापन किया गया। रैली में सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी /कर्मचारी शामिल रहे। उक्त दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशन में रक्त दान, स्वास्थ्य परीक्षण जाँच शिविर, निक्षय मित्र सम्मान समारोह एवं इससे संबंधित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।
Recent Comments