रायपुर (पब्लिक फोरम)। 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024, जो राजधानी रायपुर में आयोजित हो रही है, अब सादगी और औपचारिकता के साथ संपन्न होगी। गुरुवार शाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद घोषित राष्ट्रीय शोक के चलते आयोजन समिति ने कई बड़े बदलाव किए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन अब सामान्य और शालीन तरीके से किया जाएगा, जबकि पूर्व निर्धारित भव्य कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
कार्यक्रमों में बदलाव
वन मंत्री और प्रतियोगिता की स्वागत समिति के अध्यक्ष केदार कश्यप ने जानकारी दी कि डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय शोक का पालन करने हेतु प्रतियोगिता से जुड़े कई प्रमुख कार्यक्रम जैसे विशाल खेल ज्योति यात्रा, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक आयोजन, मातृहस्त भोजन और प्रदर्शनी आदि रद्द कर दिए गए हैं।
उद्घाटन समारोह का नया समय
पहले से निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब उद्घाटन समारोह दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी जाएगी। समापन समारोह भी भव्यता के बजाय औपचारिक रूप से आयोजित किया जाएगा।
हालांकि कार्यक्रम की भव्यता कम हो गई है, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह पूरी तरह से बरकरार है। देशभर के 25 प्रांतों से आए 800 से अधिक जनजातीय खिलाड़ी तीरंदाजी और फुटबॉल जैसे खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता वनवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर और खेल भावना का प्रतीक है। इस बार की प्रतियोगिता, भले ही सादगीपूर्ण हो, लेकिन इसका उद्देश्य खिलाड़ियों और समाज के बीच समर्पण और एकजुटता का संदेश देना है।
Recent Comments