back to top
बुधवार, जनवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा जिले के चारों विधानसभा सहित प्रदेश में 30 सीटों पर चुनाव...

कोरबा जिले के चारों विधानसभा सहित प्रदेश में 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सीपीआई

राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक संपन्न

बस्तर/कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद छत्तीसगढ़ की दो दिवसीय बैठक, 06 एवं 07 जून 2023 को जगदलपुर में संपन्न हुईं। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई चर्चा जिसमें छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर लड़े जाने की सहमति बनी। अन्य सीटो पर अगामी बैठक मे निर्णय लिए जाएगें एवं भाजपा को हराने के लिए अन्य दलों पार्टियों से भी गठबंधन करने पर भी चर्चा की गई। सीपीआई के विभिन्न विभाग बनाकर इनके प्रभारी बनाए गए। और गहन चर्चा हुआ यह देखा गया कि पूरे छत्तीसगढ़ में आदिवासी, दलित, किसान, मजदूर की हालत गंभीर है। एवं यहां पर शिक्षा, चिकित्सा का स्तर भी बहुत खराब है।

कोरबा जिले के चारों विधानसभा पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव हुआ इस बैठक में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य डॉक्टर के नारायणा, कामरेड रामकृष्ण पंडा, राज्य सचिव कामरेड मनीष कुंजाम (पूर्व विधायक) राज्य सहायक सचिव सत्यनारायण कमलेश कोरबा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, डॉक्टर सोम गोस्वामी, रामूराम मौर्य, शैलेंद्र शुक्ला, पवन शर्मा, मंगल सिंह कैश्यप, लक्ष्मी नारायण, निसार अली, हीरा सिंह कश्यप, लखन सिंह, हरीनाथ सिंह, मंजू कवासी, आराधना मरकाम, कमलेश झाड़ी, के साजी, तिलक पांडे, अनिल यादव देवा राम मंडावी, जीआर नेगी, महेश कुंजाम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments