बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) द्वारा आज वार्ड क्रमांक 35 भदरापारा बालको नगर की सड़क मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट सुधार हेतु बालको रामलीला मैदान से रिस्दी चौक तक रैली निकालकर जोनल अधिकारी के माध्यम महापौर नगर निगम कोरबा को ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली में भदरापारा वासी एवं पार्टी कार्यकर्ता गगनभेदी नारे लगाते हुए विशाल रैली को सफल बनाया गया।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/01/wp-1673880868276.jpg)
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 35 भदरापारा की सड़क पिछले कई सालों से खराब हो गई है। आज यह स्थिति आ गई है कि सड़क दिखाई नहीं दे रहा है। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। बरसात में यह और भी खतरनाक हो गया है। इन खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाओं एंव जान माल हानि होने की संभावना रहती है। साथ ही सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट कई जगह खराब हो गए हैं। कुछ जगहो पर तो है ही नही। रात के समय दिखाई भी नहीं देता।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/01/wp-1673880783856.jpg)
समस्या का आज तक निराकरण ना होने का कारण यही है की आज व्यापारी नेता बन गए हैं जो सिर्फ व्यापार कर रहे हैं। जनता की आम समस्याओं से उन नेता व्यापारियों को कोई मतलब नहीं है। भदरापारा की जन समस्याओं को लेकर और जनता को जगाने के लिए आज विशाल रैली निकाली गई है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/01/wp-1673880604767.jpg)
इस रैली में पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक, जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, नगर सचिव कामरेड धर्मेंद्र सिंह, भदरापारा ब्रांच सचिव कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान, टाउनशिप ब्रांच सचिव कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य कामरेड सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड मोहम्मद सोयाब, सह सचिव कामरेड मुकेश यादव, कामरेड सह सचिव डी श्रीनिवास, कामरेड प्रेमा मार्को, कामरेड इंद्राणी श्रीवास, कामरेड सरिता आनंद, कामरेड सुकृता साहू, कामरेड तबरेज अहमद, कामरेड नरेश खुटे, कामरेड देवेंद्र सिंह ठाकुर, कामरेड अकरम खान, कामरेड मोतीलाल, कामरेड अविनाश सिंह, कामरेड लालू राव, कामरेड शिवकुमार राव, कामरेड सुशील दुबे, कामरेड संतोष यादव, कामरेड नरेंद्र कुमार केवट, कामरेड चमरा सिंह, आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।
Recent Comments