कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच की बैठक 23 अगस्त 2023 को शाम 3:00 बजे लक्ष्मण वन में संपन्न हुई। जिला परिषद सदस्य कॉम राममूर्ति दुबे एवं वरिष्ठ साथी फूलबाई, लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में 24 साथियों ने पार्टी का फॉर्म भरा। राममूर्ति दुबे ने साथियों को बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मजदूर किसानों की पार्टी है। इसे पूंजीवादी पार्टी हमेशा दबाती रही है। क्योंकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समानता की बात करती है। रोजी-रोटी और मकान शिक्षा, चिकित्सा, एक समान का नारा है। आज मजदूर वर्ग को अपनी पार्टी को पहचान कर जाति, धर्म से ऊपर उठकर इससे जुड़ना चाहिए और जनता के बीच में समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।
राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने जनता की बुनियादी समस्याओं रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, प्रदूषण और लगातार बढ़ते अन्याय को रोकने का कोई काम नहीं किया है। जनता अब उनकी नीतियों को समझ गई है।
केंद्र सरकार अपनी इन नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। अब सरकार ने नई चाल चली है कि जनता के विरोध को रोकने के लिए, उसे गलत दिशा देने के लिए, उसने जनता के बीच नफरत की, हिंदू मुस्लिम की नफरत की मुहिम चलानी शुरू कर दी है और इस प्रकार वह जनता का भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द तोड़ने पर आमादा हो गई है। अब वह गुजरात की सांप्रदायिक मुहिम को देश के दूसरे हिस्सों में चलाना चाहती है।
मणिपुर, नूंह और हरियाणा के दूसरे कई शहरों में सांप्रदायिक उन्माद की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है। जनता को सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताएं और सारी जनता बुद्धिजीवी, पत्रकार, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं, और सारे गरीबों के बीच भाईचारा कायम करने की हर मुमकिन कोशिश करें। भाईचारे की इस ज़रुरी मुहिम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा।
इसी के साथ कॉम दुबे ने इतने मौसम खराब में भी साथियों ने सक्रियता के साथ बैठक संपन्न की इसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया।
इस बैठक में वरिष्ठ साथी फूलबाई, साथी लक्ष्मीबाई, गुड्डी यादव चित्रलेखा यादव, तिहारिन यादव, बसंती यादव, मानमती यादव, रामदुलारी यादव, रुक्मणी यादव, किरण यादव, नोनीबाई सिदार, सुशील श्रीवास्तव, देवलाबाई, प्रेमबाई सिदार, सुशीला यादव, सुकवारा बाई यादव, मीना यादव, संतोषी यादव, खेल बाई यादव, आसमती यादव, मीना यादव, गीता यादव, कामिनी कश्यप, गायत्री यादव आदि उपस्थित थे।
Recent Comments