भिलाईनगर (पब्लिक फोरम)। भाकपा (माले) लिबरेशन भिलाई ने सेक्टर 6 में 11 अप्रैल को भारतीय समाज में सामाजिक समानता के प्रणेता ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती के अवसर पर एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में उनकी क्रांतिकारी विरासत को याद करते हुए उन्हें एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में यह बताया गया कि ऐसे समय में जब भारतीय गणराज्य की संवैधानिक नींव पर गंभीर आक्रमण हो रहे हैं और दमनकारी सामंती तथा पितृसत्तात्मक मूल्यों का पुनरुद्धार हो रहा है, फुले के संदेश और भी अधिक प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं।
इसके अलावा, बैठक में यह आह्वान किया गया कि हमें फुले के विचारों को अपनाना चाहिए और संविधान तथा भारत के लोकतांत्रिक भविष्य की रक्षा के लिए समर्पित भाव से और दृढ़ता के साथ कार्य करना चाहिए। हमें सामाजिक और आर्थिक असमानता के विरुद्ध मिलकर संघर्ष करना होगा।
बैठक में बृजेन्द्र तिवारी, ए बी सिंह, आरपी चौधरी, विनोद कुमार, आदित्य, शिवकुमार प्रसाद, अशोक मिरी, गणेशराम कोसले, लाल जी राम, शनि कुमार साहू आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भिलाईनगर में ज्योतिबा फुले की जयंती पर भाकपा (माले) लिबरेशन की बैठक
RELATED ARTICLES





Recent Comments