गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमगुजरातगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 03 विधानसभा सीट पर भाकपा-माले उम्मीदवारों ने...

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 03 विधानसभा सीट पर भाकपा-माले उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

गुजरात (पब्लिक फोरम)। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 03 विधानसभा सीट पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के मनोनीत उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। कॉमरेड मोहनभाई खोखरिया 182-उमरगांव (एसटी) विधानसभा मतक्षेत्र से, कॉमरेड आनन्दभाई दुवियाभाई बारात 178-धरमपुर (एसटी) विधानसभा मतक्षेत्र से तथा कॉमरेड कमलेश एस. गुरव 181-कापरड़ा (एसटी) विधानसभा मतक्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

ये तीनों विधानसभा क्षेत्र दक्षिण गुजरात की वलसाड जिला में स्थित हैं। यहां के बहुसंख्यक आवादी आदिवासी हैं। पिछले डेढ़ दशक से इस वलसाड जिले में भाकपा (माले) के नेतृत्व में आदिवासियों को जागरूक व संगठित करने का काम जारी हैं।

आदिवासी वन अधिकार कानून 2006 को लागू करने, PESA -समता ऐक्ट – 5 वीं अनुसूची के वन क्षेत्र की कानूनी सुविधाओं को हासिल करने, गुजरात सरकार तथा उसके संरक्षण में फल फूल रहे खूंखार भू-माफियों की चंगुल से आदिवासियों की पुश्तैनी जमीनों को रक्षा करने और विशेष रूप से पूरे आदिवासी समाज की आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक पुनरुत्थान के लिए इस जिले में सिर्फ और सिर्फ भाकपा (माले) ही लगातार संघर्ष करता आ रहा है।

इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के अदिबासी, दलित, पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन की वलसाड जिला कमिटी की ओर से अपील है कि पार्टी के तीनों संघर्षशील, कर्मठ उम्मीदवारों को समर्थन देवें तथा इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
हमारी चुनाव निशान; तीन तारों वाला झंडा।

हमारा नारा: झंडे पर चमके तीन तारा
जल-जंगल-जमीन है हमारा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments