कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की नगर पालिका निगम कोरबा से महापौर पद की प्रत्याशी हेमा चौहान ने चुनाव परिणाम से पहले जनता के नाम एक भावुक और आभारपूर्ण संदेश जारी किया। उन्होंने जनता के विश्वास, सहयोग और समर्थन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह चुनावी यात्रा उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता के साथ एक आत्मीय और भावनात्मक संबंध स्थापित करने का अवसर भी रही।
हेमा चौहान ने अपने प्रेस बयान में कहा,
“सम्मानित भाइयों, बहनों और प्रिय जनता जनार्दन, आप सभी का स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है। इस चुनावी यात्रा में आपने जो सहयोग, विश्वास और प्रोत्साहन दिया, वह मेरी सबसे बड़ी शक्ति रहा।”
उन्होंने आगे कहा कि चुनावी नतीजे चाहे जो भी हों, उनका प्रयास सदैव जनहित में रहेगा। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे अपनी नीतियों और संकल्पों पर अडिग रहकर हमेशा जनता की सेवा करती रहेंगी।
हेमा चौहान ने अपनी अपील में स्पष्ट किया कि जनता की आवाज़ को बुलंद करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा,
“मैं तहे दिल से आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ कि आपने मुझे सुना, समझा और अपना स्नेह दिया। आपके विश्वास और प्यार को मैं सदा संजोकर रखूँगी।”
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेंगी और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करेंगी।
हेमा चौहान छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एनएफआईडब्ल्यू) जिला कोरबा की जिला सचिव भी हैं और महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। उनके चुनावी अभियान में भी महिलाओं, मजदूरों और आम जनता के मुद्दे प्रमुखता से शामिल रहे।
Recent Comments