कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में विद्यालयों के युक्तिकरण के पश्चात् अतिशेष घोषित हुए कुल 578 शिक्षकों का समायोजन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। यह काउंसलिंग 31 मई और 1 जून को नगर निगम ऑडिटोरियम ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित होगी।
अतिशेष शिक्षकों का विवरण
शासकीय निर्देशों के अनुसार विद्यालयों के युक्तिकरण और छात्र संख्या के अनुपात में निम्नलिखित अतिशेष पद चिह्नित किए गए हैं।
– सहायक शिक्षक: 307
– शिक्षक: 154
– व्याख्याता: 105
– प्राथमिक शाला प्रधान पाठक: 08
– माध्यमिक शाला प्रधान पाठक: 02
– प्राचार्य: 02
काउंसलिंग की समयसारणी
स्थान: नगर निगम ऑडिटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर।
31 मई 2025:
– प्रथम पाली: प्राथमिक शाला के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग
– द्वितीय पाली: माध्यमिक शाला के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग
1 जून 2025:
– हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के अतिशेष व्याख्याताओं की काउंसलिंग
महत्वपूर्ण जानकारी
अतिशेष शिक्षकों की संपूर्ण सूची और उपलब्ध रिक्त पदों का विवरण निम्नलिखित माध्यमों से प्राप्त किया जा सकता है।
– एनआईसी कोरबा की आधिकारिक वेबसाइट।
– जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा के सूचना पटल।
यह काउंसलिंग प्रक्रिया नियमानुसार संचालित की जाएगी और सभी अतिशेष शिक्षकों को उपलब्ध रिक्त पदों पर उनकी योग्यता एवं वरीयता के आधार पर समायोजित किया जाएगा।
Recent Comments