back to top
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमआसपास-प्रदेशजल जीवन मिशन में लेट लतीफी पर दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त

जल जीवन मिशन में लेट लतीफी पर दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त

ब्लैकलिस्ट करने के लिए किया गया अनुशंसित, अमानत राशि भी की गई राजसात
अनुबंध अवधि में काम शुरू नहीं करने पर हुई कार्यवाही

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। घर-घर तक पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित जल जीवन मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल योजना है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जल जीवन मिशन में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कार्यवाही शुरू की है। रायगढ़ के धरमजयगढ़ मंडल में सिंगल विलेज का काम लेने वाले दो ठेकेदारों द्वारा अनुबंध अवधि में काम शुरू नहीं किए जाने पर उनका अनुबंध निरस्त कर अमानत राशि राजसात कर ली गई है। साथ ही इन दो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा राज्य कार्यालय से की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी ने बताया कि जांजगीर-चांपा के मेसर्स हीरा देवी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड  धर्मजयगढ़ के ग्राम गीधकालो में सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजना में पाईप लाईन जोडऩे, बिछाने एवं नल कनेक्शन निर्माण का काम दिया गया था। उनका अनुबंध 27 नवंबर 2023 को समाप्त हो गया। संबंधित फर्म के द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया है। अत: अनुबंध की कंडिका के अनुसार अनुबंध निरस्त किया गया है एवं जमा अमानत राशि राजसात कर ली गई है।

इसी प्रकार धर्मजयगढ़ के ग्राम रामपुर में सिंगल विलेज सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना में नल कनेक्शन विस्तार का काम सक्ति जिले के मेसर्स के पी राठौर को दिया गया था। उनका अनुबंध 27 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया। किंतु उनके द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ ही नहीं करने पर अनुबंध निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात किया गया। इसके साथ ही राज्य कार्यालय में मिशन डायरेक्टर को पत्र लिखकर दोनों ठेकदारों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए अनुशंसित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments