back to top
बुधवार, अक्टूबर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में बरसाती पानी की निकासी के लिए तेज़ी से चल रहा...

कोरबा में बरसाती पानी की निकासी के लिए तेज़ी से चल रहा नालियों का निर्माण कार्य, महापौर ने किया निरीक्षण

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बरसाती पानी की निकासी सुगम बनाने के लिए नगर निगम, शहर के विभिन्न वार्डों में बड़े नालों का निर्माण करा रहा है। इसी क्रम में, वार्ड क्रमांक 13 ट्रांसपोर्ट नगर में गायत्री मंदिर से अनमोल मोटर्स तक 171 लाख रुपये की लागत से बन रहे नाले का निरीक्षण महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया।

निर्माण स्थल पर आसपास के दुकानदारों ने निर्माण कार्य में देरी और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें की थीं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए महापौर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सभी दुकानदारों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित समाधान करने का निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया।

महापौर ने निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, चूंकि यह निर्माण कार्य मुख्य सड़क के पास हो रहा है और यहां भारी वाहनों का आवागमन होता है, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। उन्होंने निगम आयुक्त को भी इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ सभापति श्याम सुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के निर्माण विभाग सदस्य संतोष राठौर, और संबंधित दुकानदार मुरलीधर माखीजा, अशोक माखीजा, अनूप माखीजा, डॉ. चंदा सेठिया भट्ट, डॉ. महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राजेंद्र कुमार पसानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments