मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ में बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर बिजली संकट और दर वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। आज सुभाष चौक निहारिका में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बिजली की पूरी आपूर्ति नहीं कर पा रही है और अब बिजली दरों में 8 प्रतिशत की वृद्धि कर जनता पर अत्याचार कर रही है।
श्रीमती महंत ने कहा, “महंगाई से जूझ रही जनता के जख्मों पर भाजपा सरकार ने नमक छिड़क दिया है। प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय बिजली दरों में वृद्धि करना सरासर अन्याय है।”

महापौर राजकिशोर ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान ‘बिजली बिल हाफ’ योजना के तहत प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली थी, जिससे प्रत्येक उपभोक्ता ने 40 से 50 हजार रुपये की बचत की थी। उन्होंने भाजपा सरकार से बिजली दर में वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा, “भाजपा सरकार न तो व्यवस्थाओं को संभाल पा रही है और न ही जनता को राहत दे पा रही है। पिछले छह महीनों में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कटौती का केंद्र बन गया है।”

श्री जायसवाल ने बताया कि बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता परेशान है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और जनता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है।
कांग्रेस के कई नेताओं और पार्षदों ने भी सरकार की आलोचना की और बिजली दर वृद्धि व अघोषित बिजली कटौती पर आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज प्रदेश भर में ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। कोरबा जिले के विभिन्न ब्लाकों में भी कांग्रेस पदाधिकारियों और आमजनों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
सुभाष चौक में आयोजित प्रदर्शन में सुरेश कुमार सहगल, आनंद पालीवाल, मोहम्मद शाहिद, बच्चुलाल मखवानी, कुंजबिहारी साहू, राजेंद्र सूर्यवंशी, अनवर रजा, बेद नायक, बनवारी पाहुजा, सुभाष राठौर, सुनिता तिग्गा, संजू अग्रवाल, सिराज खान, रतन यादव समेत सैकड़ों कांग्रेसजन और आम जनता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर प्रसाद ने किया और श्रीमती सपना चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments