गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन: जैतखाम अपमान और भाजपा सरकार की हिंसा...

कोरबा में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन: जैतखाम अपमान और भाजपा सरकार की हिंसा के खिलाफ आंदोलन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर एवं ग्रामीण के तत्वावधान में 18 जून 2024, मंगलवार को शाम 4 बजे सुभाष चौक, निहारिका के पास एक धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल और श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि बलौदा बाजार जिले के ग्राम महकोनी में जैतखाम के अपमान और तोड़फोड़ की घटना के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, तब से आगजनी और हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसके खिलाफ यह प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि 18 जून को प्रदेशभर में यह आंदोलन किया जाएगा। सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। कोरबा जिले के लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और हरीश परसाई को प्रभारी बनाया गया है।
इस प्रकार, कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं और जैतखाम अपमान के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करने का निर्णय लिया है, जिसका नेतृत्व कोरबा जिले में शीर्ष कांग्रेस नेता करेंगे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments