back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकांग्रेस की 05 गारंटी, उज्जवल युवा भविष्य की कुंजी; सुरेन्द्र प्रताप

कांग्रेस की 05 गारंटी, उज्जवल युवा भविष्य की कुंजी; सुरेन्द्र प्रताप

ज्योत्सना को जिताने की बारी, युवाओं ने ली जिम्मेवारी!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कांग्रेस सरकार लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपनी 5 प्रमुख गारंटियों को पूरा करेगी, जिससे युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा। यह बात कोरबा जिले के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कही। उन्होंने कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को विजयी बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
बैठक में श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की पांच गारंटियों के बारे में घर-घर जानकारी देने को कहा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही इन गारंटियों पर अमल शुरू हो जाएगा:-

1) महिलाओं को सम्मान: गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 8,333 रुपये अर्थात सालाना 1 लाख रुपये देने की गारंटी।
2) किसान कल्याण: किसानों के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और फसल नुकसान की भरपाई के लिए विशेष प्रावधान। किसानों के ऋण माफ और एक स्थायी कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना। 
3) युवा उत्थान: हर स्नातक और डिप्लोमाधारी को 1 लाख रु. प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के साथ अप्रेंटिसशिप की गारंटी। पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून और परीक्षा आयोजन की गारंटी। राष्ट्रीय स्टार्टअप फंड से युवाओं को उद्यमी बनने का अवसर।
4) ग्रामीण विकास: किसानों को जीएसटी से मुक्त करना और कृषि उपकरणों पर टैक्स छूट देना।
5) महंगाई नियंत्रण: उचित मूल्य पर जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए नियामक प्रणाली। 
श्री जायसवाल ने कहा कि इन वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना होगा। इसलिए सभी को संकल्प लेना चाहिए और कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताना ही चाहिए।

बैठक में प्रमुख रूप से सुनील नामदेव, छतराम केंवट, धनेश्वर देवांगन, शुभचंद देवांगन, श्यामनाथ, गौरव जायसवाल, करण, फूलचरण साहू, मुन्ना पाठक , राजकुमार अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, गोविन्द सिंह नेताम, कमल अग्रवाल, शेषवन गोस्वामी, सुरेश प्रधान, अशोक यादव, पूनम देवांगन, राधिका देवांगन, सावित्री देवांगन, जयंती, दिलचंद देवांगन, शारदा, हिरौंदा बाई,  अनिकेत भारिया, अंजली, निर्मला, सती, विकास, गोल्डन, संत, अशोक साहू, तीजराम, चंद्रशेखर देवांगन, संतोष देवांगन, ओमप्रकाश तिवारी, लक्ष्मण सिंह राजपूत, माधोचन्द देवांगन आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments