कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने मंगलवार को एक प्रभावशाली मौन प्रदर्शन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने इस अवसर पर कहा, “छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है। दुर्भाग्य से, प्रदेश की भाजपा सरकार इस गंभीर स्थिति पर मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार की यह उदासीनता महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है।”
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, “भाजपा सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में महिलाओं के विरुद्ध 3,000 से अधिक अपराध दर्ज किए गए हैं, जिनमें 600 से ज्यादा बलात्कार के मामले शामिल हैं। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है कि सरकार इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है।”
कांग्रेस नेता श्याम सुंदर सोनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन छेड़ने के लिए तैयार है। हम अपनी बहनों और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
इस मौन प्रदर्शन में कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, गजानंद प्रसाद साहू, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, संतोष राठौर, कृपाराम साहू, सुकसागर निर्मलकर, रवि खुंटे, आबिद अख्तर, त्रिवेणी मिरी, सीमा उपाध्याय, गोरेलाल यादव, गिरधारी बरेठ, गीता गभेल, गौरी चौहान, शकीला बेगम और पंचराम आदित्य प्रमुख थे।
इस प्रदर्शन ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि सरकार ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शीघ्र और प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो पार्टी आने वाले दिनों में और अधिक तीव्र विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
Recent Comments