कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय राजनीति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली ‘मनरेगा’ योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विषय ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ने आर-पार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय मुकेश राठौर एवं मनोज चौहान ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस गंभीर विषय पर रणनीति तैयार करने के लिए आगामी 21 दिसंबर, रविवार को दोपहर 2:30 बजे टी.पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
वैचारिक विमर्श के बाद होगा विरोध प्रदर्शन
मुकेश राठौर ने बैठक की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाना न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि यह एक गहरी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा और वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन होंगे, जिसके तत्काल पश्चात कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
पूरी शक्ति झोंकने की तैयारी
आंदोलन को व्यापक स्वरूप देने के लिए संगठन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मनोज चौहान ने इस बैठक में निम्नलिखित विंग्स की अनिवार्य उपस्थिति का आह्वान किया है:
🔹 महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI)
🔹इंटक (INTUC), सेवादल और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ
🔹अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग
🔹पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक, मंडल, वार्ड एवं बूथ कमेटी के पदाधिकारी।
कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपिता के सम्मान और जनहित के मुद्दों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। रविवार की यह बैठक जिले में कांग्रेस की आगामी आक्रामक राजनीति की दिशा तय करेगी।





Recent Comments