कोरबा (पब्लिक फोरम)। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में 4 अगस्त 2025 को दर्री एवं जमनीपाली मंडल कांग्रेस कमेटी तथा दर्री ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कांग्रेस संगठन के कायाकल्प अभियान के तहत बुलाई गई थी, जिसमें पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध नेतृत्व विकसित करने पर बल दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक, मंडल, वार्ड एवं बूथ कमेटियों के साथ-साथ जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ में ऐसे नेताओं को आगे लाना होगा जो विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठावान रहे हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमें नारेबाज़ी नहीं, प्रतिबद्धता और ज़मीनी मजबूती की ज़रूरत है।”

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती का आधार बूथ होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक जाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान करें और वहां सशक्त कमेटियों का गठन करें।
कोरबा ब्लॉक प्रभारी एवं पूर्व अध्यक्ष सुधीर जैन ने चिंता व्यक्त की कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने कहा, “हमारे समर्थकों के नाम या तो काट दिए जाते हैं या उन्हें दूसरे बूथों में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जिससे वे असहज होकर मतदान ही न करें। हमें सतर्क रहना होगा और जनता को इस संबंध में जागरूक करना होगा।”
दर्री ब्लॉक प्रभारी मुकेश राठौर ने कहा कि जमीनी स्तर के नए और कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “पार्टी को ऐसे निष्ठावान और विचारधारा से मजबूत कार्यकर्ता चाहिए जो लंबे समय तक संगठन को खड़ा कर सकें।”

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि कई बार जल्दबाज़ी में ऐसे लोगों को संगठन में शामिल कर लिया जाता है जो संकट के समय पार्टी का साथ नहीं निभाते। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल स्वयं कमेटी गठन की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने यह निर्देश दिया है कि “समय थोड़ा और लगे, लेकिन संगठन मजबूत और सटीक बने।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चारों ब्लॉक प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मण्डल कमेटियों के गठन और आगामी चुनावी परिणामों के लिए जिम्मेदार होंगे।
दर्री और जमनीपाली मंडल स्तर की इस बैठक में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में राजेन्द्र सिंह ठाकुर, आशीष अग्रवाल, सुरेन्द्र यादव, सिकंदर मेमन, शशि साहू (विक्की), इकबाल कुरैशी, सीमा कुर्रे, देवीदयाल तिवारी, विनोद अग्रवाल, छत्रपाल कुर्रे, गेंदराम साहू, डॉ. डी.आर. नेताम, विवेक श्रीवास, बलराम यादव, श्याम लाल भट्ट, रमेश नवरंग, क्रांति यादव, गोपाल यादव, जोसेफ मिंज, बी. लकड़ा, बसंत भारिया, सुनीता साहू, निशा यादव सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यह बैठक न केवल संगठनात्मक सक्रियता का प्रतीक रही, बल्कि कांग्रेस के भीतर विचारधारा, रणनीति और कार्यकर्ता आधार को पुनर्गठित करने की दिशा में एक मजबूत कदम भी माना जा रहा है।










Recent Comments