कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने सघन जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के 2024 के घोषणापत्र को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही किसानों के हित को प्राथमिकता दी है और उनके लिए बेहतर से बेहतर कदम उठाए हैं।
सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ करने और कृषि उपयोगी सामग्रियों पर होने वाले सभी प्रकार के टैक्स को खत्म करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में देशभर के किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं और 700-800 किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही है, तब-तब किसानों का कर्जा माफ किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार ने 2 घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया और बिजली बिल को आधा करने की योजना शुरू की।
कोरबा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया, इस बार सरकार बदलने के बाद आप देखेंगे कि किसानों के लिए क्या-क्या किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजदूरों को ईलाज और परिवार सुरक्षा के लिए बीमा का लाभ देगी।
जनसंपर्क के दौरान सांसद का ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Recent Comments