युवा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी चंदन राय ने युवा कांग्रेस संगठन की ली बैठक
कोरबा (पब्लिक फोरम)। इसी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी चंदन राय ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में युवा कांग्रेस संगठन की एक बैठक बुलाई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक में चंदन राय ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फरवरी माह में छत्तीसगढ़ प्रदेश में शुरू होगी। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेंगे और 6700 किलोमीटर का पैदल सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की तैयारियाँ जोरों पर हैं और हम सबको इसे सफल बनाने का प्रयास करना है।
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभी से ही जोश और जुनून से काम करना है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरबा लोकसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर आम जनता से बातचीत करेंगे और उन्हें कांग्रेस की योजनाओं और विचारधारा के बारे में बताएंगे।
प्रदेश सचिव विकास सिंह ने युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, वार्ड और बूथ कमेटी के सदस्यों को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कोरबा से हार के बाद हमें निराश नहीं होना है, बल्कि अपनी गलतियों से सीखना है और आगे की तैयारी में लगना है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में वे हर संभव प्रयास करेंगे और कोई भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे। जिला अध्यक्ष राकेश पंकज सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।
Recent Comments