कोरबा (पब्लिक फोरम)। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के बड़े भाई खम्हन सिह कंवर जी का निधन आज 23 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 2.40 बजे हो गया है।

निधन की इस खबर से परिजनों, ग्रामवासियों, पार्टी संगठन भाजपा व समर्थकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। कल 24 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम बंधवाभाठा में प्रातः11 बजे किया जाएगा।
Recent Comments