कोरबा (पब्लिक फोरम) कटघोरा कोरबा के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल (गुरुजी) की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी जायसवाल, निवासी गांधी चौक कोरबा का 82 वर्ष की आयु में आज रविवार देर शाम देहावसान हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं एवं उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पुत्र महेन्द्र जायसवाल, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल पार्षद एवं अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण गजेन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष पत्रकार सोसायटी कोरबा पौत्र सन्नी जायसवाल सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। उनके निधन की खबर से परिजनों सहित शुभचिंतकों एवं बस्तीवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार 20 नवंबर को गांधी चौक स्थित निवास स्थान से प्रारंभ होगी एवं स्थानीय मोती सागर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
RELATED ARTICLES
Recent Comments