कोरबा। प्रेस क्लब कोरबा के पूर्व अध्यक्ष श्री गेंदलाल शुक्ल (Mob:98271 96048) की धर्मपत्नी तथा अधिवक्ता नवनीत राहुल शुक्ल की माता श्रीमती आशा देवी शुक्ल जी का गत देर रात्रि निधन हो गया है। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं, उनका इलाज़ बिलासपुर अपोलो अस्पताल में चल रहा था। देर रात लगभग 1:00 बजे हृदयगति रुकने से उनका देहावसान हो गया।
मृदुभाषी श्रीमती आशा देवी शुक्ल सफल गृहणी होने के साथ साथ ही धार्मिक, समाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका के कारण परिवार-समाज में उनका विशिष्ट पहचान रही। वे अपने पीछे पुत्र, पुत्री सहित भरा पूरा परिवार शोक संतप्त छोड़ गईं हैं।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान अनंत इमेजिन, पुराना बस स्टैंड, कोरबा से सुबह 10:30 बजे निकलेगी। मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी। उनके दुखद निधन पर प्रेस क्लब कोरबा, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन, पब्लिक फोरम मीडिया, ठेकेदार संघ, जिला अधिवक्ता संघ, आदिनिवासी गण परिषद सहित विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।
शोक: वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ल की धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी का निधन
RELATED ARTICLES
Recent Comments