back to top
गुरूवार, सितम्बर 18, 2025
होमआसपास-प्रदेश52 वां राष्ट्रीय रक्षा सप्ताह का समापन: सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर...

52 वां राष्ट्रीय रक्षा सप्ताह का समापन: सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर कार्य करने किया गया आव्हान

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पूर्व में 52 वां राष्ट्रीय संरक्षण दिवस एवं सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम कैंटीन भवन में शैलेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अभियंता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एस मरावी, राकेश जैन, केके शर्मा, अधीक्षण अभियंता गण एवं पीयूष सोमानी पूर्व संरक्षा अधिकारी मंच पर विराजमान थे।
इस अवसर पर सी एस रघुराम, पन्नालाल साहू, नवीन मानिक, जेसी कश्यप कार्यपालन अभियंता केडी दीवान वरिष्ठ रसानज्ञ, श्रीमती प्रतिमा तिर्की, श्रीमती रिंकी राठौर, श्रीमती रेखा राठौर, कुमारी रजनी मरावी सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार शर्मा ने 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति हम सामूहिक प्रयास से ही सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं का क्रमवार वर्णन किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर कार्य करने के लिए आवाहन किया। श्री मरावी एवं श्री जैन ने कहा कि सुरक्षा हम सबका पहली प्राथमिकता है। अतः इनका संरक्षण करना आवश्यक है तथा आलोक शर्मा एवं ओ पी साहू सहायक अभियंता द्वारा प्रश्न मंच का सफल संचालन किया गया।

राष्ट्रीय संरक्षण सप्ताह के दौरान कर्मियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में संदीप कुमार हलवाई प्रथम के डी दीवान द्वितीय एवं श्रीमती मीना नेताम को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नारा प्रतियोगिता में श्रीमती पूर्णिमा साहू प्रथम, पन्नालाल साहू द्वितीय एवं जेम्स करकटा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सा रामकुमार साहू द्वितीय डोरीलाल एवं तृतीय राकेश यादव को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के दौरान बहुत ही कम समय में आग पर नियंत्रण करने के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन ओपी साहू एवं आलोक शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सीएस रघुराम कार्यपालन अभियंता द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैयालाल, मोहन साहू एवं सी एंड आई तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments