शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024
होमआसपास-प्रदेशस्वतंत्रता दिवस की तैयारी समय पर पूरी करें: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समय पर पूरी करें: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)।  आगामी स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ जितेन्द्र यादव भी शामिल हुए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए, जिनमें पंडाल और बैठने की व्यवस्था, ट्रैफिक और पेयजल की व्यवस्था, मार्च पास्ट की तैयारी और ट्रैक निर्माण, माइक और साउंड सिस्टम की व्यवस्था शामिल थी। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें।

उन्होंने यह भी कहा कि समारोह के दो दिन पूर्व, 13 अगस्त को, फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी, इसलिए सभी तैयारियों को समय पर पूरा कर लिया जाए। इस बैठक में डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े और अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, “सभी तैयारियों को समय पर और सुचारू रूप से पूरा किया जाए ताकि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हो सके।”
इस बैठक में तैयारियों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया और सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments