निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगरीय निर्वाचन 2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आज नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नाम-निर्देशन कक्षों का निरीक्षण करते हुए रिटर्निंग अधिकारियों (आर.ओ.) और निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों और रिटर्निंग अधिकारियों के बीच उचित दूरी बनाए रखी जाए। उन्होंने कर्मचारियों को नामांकन रजिस्टर का संधारण सुनिश्चित करने और प्रस्तावकों की जानकारी सही ढंग से दर्ज करने पर जोर दिया। इसके साथ ही, कलेक्टर ने नामांकन से जुड़े दस्तावेजों की सघन जांच करने और प्रत्याशियों को समय पर पावती देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शपथ पत्र में कोई भी कॉलम खाली न छोड़ा जाए।
बैरिकेडिंग और पार्किंग पर विशेष जोर
कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर के 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के आवागमन के लिए सुव्यवस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए। नामांकन कक्ष की स्पष्ट जानकारी के लिए बाहर पोस्टर और दिशानिर्देश चस्पा करने का आदेश भी दिया।
महापौर और पार्षद पद के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित
कलेक्टर ने महापौर और पार्षद पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग कक्षों की व्यवस्था की जानकारी दी।
महापौर पद (वार्ड क्र. 01 से 67 तक): अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 05।
पार्षद पद
वार्ड 01-13: नजूल न्यायालय कक्ष क्रमांक 13।
वार्ड 14-26: सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष क्रमांक 23।
वार्ड 27-39: कलेक्टर रीडर कक्ष।
वार्ड 40-53: भूतल कक्ष क्रमांक 30।
वार्ड 54-67: जिला पंचायत भूतल सभाकक्ष।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार, एसडीएम सरोज महिलांगे, और अपर निगम आयुक्त विनय मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है, और इस बार निर्वाचन में पारदर्शिता एवं सुगमता को प्राथमिकता दी गई है।
Recent Comments