कोरबा (पब्लिक फोरम)। ग्राम पंचायत कोथारी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का समाधान किया और शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया। इस शिविर में कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अपनी उपस्थिति से ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में हुआ 82 समस्याओं का समाधान
शिविर में ग्रामीणों से कुल 268 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 82 आवेदनों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने ग्रामीणों से आवास निर्माण में पीएम आवास योजना की पहली किस्त का सदुपयोग करने का आग्रह किया और किसी भी अवैध मांग की शिकायत पुलिस या प्रशासन से करने की सलाह दी।
“हम जनता के सेवक हैं” – कलेक्टर का संदेश
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा, “सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जनता के सेवक हैं, जनहित के कार्य करना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और उनका शीघ्र समाधान करें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से वन-टू-वन चर्चा कर समस्याओं का संज्ञान लिया और समाधान के लिए तत्परता दिखलाई।
शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगी प्राथमिकता
कलेक्टर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के सभी जर्जर आंगनबाड़ी और स्कूल भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा। आगामी 4 नवंबर से करतला विकासखंड सहित अन्य क्षेत्रों में छात्रों को सुबह का नाश्ता भी प्रदान किया जाएगा। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में डीएमएफ योजना के तहत भोजन पकाने के लिए गैस का इंतजाम किया जाएगा, जिससे रसोईयों को धुएं से राहत मिलेगी।
साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों पर भी जागरूकता
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने ग्रामीणों से साइबर अपराधों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से ओटीपी, पासवर्ड, या पिन साझा न करें। उन्होंने ग्रामीणों से यातायात नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का भी आग्रह किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर में पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया और चार बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की गई। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई
जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। इस अवसर पर जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया, जिसमें शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कंवर, ग्राम पंचायत की सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए उपस्थित होकर प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
Recent Comments