back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशरायगढ़ में कलेक्टर जनदर्शन: नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान

रायगढ़ में कलेक्टर जनदर्शन: नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिला स्तरीय कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जनदर्शन में राशन कार्ड, चिकित्सा, वृद्धा पेंशन, आवास निर्माण, नल-जल योजना, और आर्थिक सहायता जैसे कई मुद्दों पर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनों के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम नागरिकों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करें।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, और आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

जनदर्शन में वार्ड क्रमांक 38 देवारपारा की महादेवी भट्ट ने श्रवण यंत्र के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि वह असहाय और वृद्ध महिला हैं और सुनने में कठिनाई होती है। तहसील धरमजयगढ़ ग्राम-कुड़ेकेला के श्री घुरसिंह सिदार ने कृत्रिम पैर और ट्राय सायकल की मांग की, क्योंकि उनका बायां पैर घुटने के ऊपर से काट दिया गया है। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को दोनों आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वार्ड क्रमांक 25 कौहाकुण्डा के निवासियों ने तालाब गहरीकरण और मुक्तिधाम निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में तालाब सूख जाता है और मुक्तिधाम के अभाव में दाह संस्कार में कठिनाई होती है। जूटमिल रायगढ़ की इन्द्रा बाई ने नि:शुल्क नल-जल योजना से लाभान्वित करने का अनुरोध किया। तहसील तमनार के आमगांव निवासी श्री छत्रपाल नायक ने बेचे गए धान की शेष राशि के भुगतान के संबंध में आवेदन किया।
तहसील पुसौर के ग्राम ठेंगापाली निवासी एकादशिया सतनामी ने अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी आवेदनों पर त्वरित और उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर जनदर्शन में उठाए गए मुद्दों और दिए गए निर्देशों को तत्परता से लागू किया जाएगा, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments