कोरबा (पब्लिक फोरम)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट और कलेक्टर निवास में राष्ट्रध्वज फहराकर देशभक्ति और जनसेवा का संदेश दिया। कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने एकता में अनेकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने शासकीय उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठा और देश की प्रगति में योगदान की प्रेरणा देते हुए कहा कि संविधान में उल्लेखित नियम और प्रावधान ही शासन के संचालन का आधार हैं। उन्होंने जनकल्याण की भावना के साथ जिले के विकास कार्यों को टीम भावना से आगे बढ़ाने और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
श्री वसंत ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाएं। कार्यक्रम के दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इसके पश्चात, कलेक्टर श्री वसंत ने कलेक्टर निवास में भी तिरंगा फहराया और वहां उपस्थित कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Recent Comments