back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशएसीबी के कोल वाशरी कर्मियों ने अपनी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर...

एसीबी के कोल वाशरी कर्मियों ने अपनी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 घंटे गेट जाम कर किया प्रदर्शन

एसडीएम का आश्वासन: 17 मई को होगा त्रिपक्षीय वार्ता

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। आर्यन कोल बिनिफिकेशन लिमिटेड एसीबी कंपनी के वाशरी कर्मियों ने आज सुबह 05 बजे से शाम 05 बजे तक अपनी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में एसीबी कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। करीब 13 घंटे प्रदर्शन के बाद कटघोरा के एसडीएम, दीपका तहसीलदार, थाना प्रभारी दीपका और कंपनी प्रबंधन की उपस्थिति में आश्वस्त किया कि 17 मई 2023 बुधवार को आरडी ऑफिस में मांगो की समस्या के निराकरण के लिए त्रिपक्षीय वार्ता की बैठक किया जाएगा तब जाकर आंदोलन को समाप्त किया गया।

वाशरी कर्मियों ने बताया कि पिछले 04 साल से एसीबी कंपनी के प्रबंधन को वाशरी कर्मियों की समस्या को लेकर अवगत और निराकरण कराने के लिए आग्रह करते आ रहे हैं लेकिन इस पर एसीबी कंपनी के प्रबंधन टालमटोल व गुमराह कर रहे हैं मजबूरनवंश आंदोलन करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि इस वर्तमान परिस्थिति में महंगाई के कारण अपने परिवारों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है महंगाई इतनी चरण पर है कि वाशरी कर्मियों का पेमेंट सैलरी इतना कम है कि परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है कर्मियों ने बताया की महीने में 15 दिन काम लिया जाता है और 15 दिन बैठा दिया जाता है एक तो पेमेंट कम दे रहे हैं और दूसरी ओर महंगाई के कारण परिवार की जिवोपरजन नहीं हो पा रहा है इस कारण आज सुबह 5 बजे से सैकड़ों की संख्या में आर्यन कोल बिनिफिकेशन लिमिटेड एसीबी कंपनी के मुख्य गेट को शाम 6 बजे तक जाम कर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन से मांग किया गया है।

त्रिपक्षीय वार्ता में निराकरण नहीं हुआ तो जारी रहेगा आंदोलन

एसीबी कंपनी के वाशरी कर्मियों ने ऐलान किया है कि 17 मई 2023 बुधवार को प्रशासन, कंपनी प्रबंधन वासरी कर्मियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आहुति किया गया है इस बैठक में 8 सूत्रीय मांगो की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रखेंगे।

वाशरी कर्मियों के आंदोलन को दिया समर्थन

समर्थन में आए ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना गोंडवाना गणतंत्र पार्टी संतोष चौहान ललित महिलांगे बसंत कुमार कंवर उमा गोपाल महावीर राधेलाल गणेश सिंह ऊईके कहां वाशरी कर्मियों की 08 सूत्रीय मांगों को एसीबी कंपनी के प्रबंधन गंभीरता से समस्याओं का निराकरण करें वाशरी कर्मियों की समस्याओं को अनदेखी की जाती है तो कर्मियों के साथ मिलकर आंदोलन को तेज किया जाएगा मजदूरों के साथ अन्याय व शोषण के खिलाफ हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments