

खरसिया(पब्लिक फोरम)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा का आयोजन चल रहा था जिसका अंतिम दिन सेवा पखवाडा अंतर्गत दिनांक 2 अक्टूबर को महका मण्डल के ग्राम खोरसीपाली बोतल्दा के स्कूल में पहले महात्मा गांधी के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर जयंती मनायी गयी उसके बाद स्कूल प्रांगण को साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया फिर उसके बाद वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया जिसमें सेवा पखवाडा आयोजन में जिला कार्य समिति सदस्य श्रीमती कुंती साहू मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर , श्रीमती लक्ष्मी देवी साहू,
टी एस एस अध्यक्ष छत्तर सिदार मोहन केवट, जयप्रकाश डनसेना , नूतन पटेल,मोहरसाय पटेल बीडीसी बालेश्वरी राठिया, भगवती साहू,ग्राम पंचायत सरपंच गोर्वधन राठिया परसापाली सरपंच विक्की,शंकर जायसवाल,मंजित गबेल, राजेश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे|
Recent Comments